नैतिक शिक्षा के बिना मानव धर्म का पालन संभव नहीं
कटिहार निज संवाददाता एमबीटी इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 87 वां वार्षिकोत्सव का
कटिहार निज संवाददाता एमबीटी इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 87 वां वार्षिकोत्सव का उद्घाटन करते हुए पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इंसान बनने के लिए नैतिक शिक्षा जरूरी है। नैतिक शिक्षा के बल पर ही सर्वधर्म समभाव की रक्षा हो सकेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल जीवन यापन के लिए नहीं बल्कि मानव धर्म और राष्ट्र निर्माण के लिए होनी चाहिए। सांसद ने प्रयोगशाला में उपकरणों और पुस्तकों की व्यवस्था करने की घोषणा के साथ-साथ कहा कि विद्यालय की आधारभूत संरचना के लिए जो योजनाएं पाइपलाइन में है उसे भी धरातल पर लाने का प्रयास किया जा रहा है।
बेहतर इंसान के लिए खेलकूद भी जरूरी
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बेहतर इंसान के निर्माण के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद पर बल दिया। समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. राम प्रकाश महतो ने कहा कि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाचार्य डॉ. नदीम अहमद खान के नेतृत्व में पढ़ाई की गुणवत्ता के साथ-साथ परीक्षाफल, खेलकूद और विज्ञान कांग्रेस में भी विद्यार्थी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। गुरु शिष्य परंपरा को कायम रखने में प्राचार्य सफल हुए हैं। छात्रा अनुश्री पॉल, कायनात परवीन, जाफरीन परवीन ,तबस्सुम और खुशबू कुमारी ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। विद्यालय प्रधान डॉक्टर नदीम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि बिहार में 72 अल्पसंख्यक विद्यालय हैं। इन विद्यालय के छात्र-छात्राओं को राजकीय और राजकीयकृत विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मिलने वाली योजनाओं के लाभ से वंचित रखा जा रहा है जो चिंता का विषय है। प्रबंध समिति के डॉक्टर ए ए ताहा, अब्दुल अजीज और मोहम्मद शफीक ने भी समारोह को संबोधित किया। संचालन एम एन परवेज ने किया। शिक्षक शाहनवाज, गिरिवल कुमार, जाहिद परवेज ,अब्दुल कादिर और के रहमान के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर प्राचार्य मनोज महतो, साबिर अख्तर,मोहम्मद नैयर खान आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।