सड़क निर्माण में महानंदा नदी से मिट्टी खनन, किसान परेशान
सड़क निर्माण में महानंदा नदी से मिट्टी खनन, किसान परेशान सड़क निर्माण में महानंदा नदी से मिट्टी खनन, किसान परेशान सड़क निर्माण में महानंदा नदी से मिट्

सालमारी, एक संवाददाता एसएच 98 कटिहार से सौनेली, सालमारी होते हुए बारसोई से बलरामपुर तक सड़क निर्माण के लिए प्रत्येक दिन दर्जनों हाइबा ट्रक के द्वारा महानंदा नदी किनारे से मिट्टी खनन कर सौनेली, डंडखोरा, बारसोई, बलरामपुर तक सप्लाई की जाती है। मुखिया संघ अध्यक्ष मेराज आलम, बेनी जलालपुर मुखिया प्रतिनिधि नाहीद आलम ने कहा की बड़े प्रोजेक्ट के लिए मिट्टी खनन में माइनिंग विभाग द्वारा कुछ छूट दी जाती है। महानंदा का झोआ क्षेत्र संवेदक के लिए सोना उगल रही है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार केवल झोआ क्षेत्र से मिट्टी खनन कर बलरामपुर, डंडखोरा तक ले जाता है। यह दुर्भाग्य की बात है। इस क्षेत्र से अधिक मिट्टी खनन किये जाने से महानंदा के किनारे किनारे परवल, करेला, खीरा, तरबुज, ककड़ी के साथ साथ मक्का की खेती प्रभावित होने से किसान परेशान हैं। क्षेत्र के लोगों ने संभावना व्यक्त किया है कि मिट्टी खनन अधिक होने से बाढ़ के समय महानंदा की धारा में परिवर्तन होने का डर लग रहा है। उन्होंने कहा की एक ही स्थान से अधिक मात्रा में मिट्टी खनन करना माइनिंग विभाग के नियमावली के विरूद्ध है।
सालमारी,बलिया बेलौन, शेखपुरा शिकारपुर भौनगर बेनी जलालपुर कदवा आजमनगर क्षेत्र से होकर गुजरने वाली महानंदा नदी से रात के अंधेरे में भी जेसीबी लगाकर हाइवा द्वारा सफेद बालू का खनन किया जा रहा है। मिट्टी खनन से खेती हर भूमि के बर्बाद एवं महानंदा में जल स्तर बढ़ने के साथ आने वाले समय में तटबंध पर खतरा बढ़ने का भय है। मिट्टी भरा ट्रकों और हाईवा के सड़क से गुजरते समय आम लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। सूत्र का दावा है की इस तरह के मिट्टी खनन में मोटी रकम की वसूली होती है।इसलिए कोई कार्रवाई नहीं होती है। लोगों ने महानंदा नदी का झोआ क्षेत्र मे मिट्टी खनन की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग जिला पदाधिकारी से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।