Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsHIV Testing for Prisoners in Katihar 489 Tested 4 Suspected Cases

मंडल कारा के बंदियों की हो रही एचआईवी जांच

कटिहार में राज्य सरकार के निर्देश पर मंडल कारा के 489 बंदियों का एचआईवी जांच किया गया। जांच में चार बंदियों का रिपोर्ट सस्पेक्ट मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रतिदिन जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 1 March 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
मंडल कारा के बंदियों की हो रही एचआईवी जांच

कटिहार। राज्य सरकार के निर्देश पर मंडल कारा के बंदियों का एचआईवी जांच किया जा रहा है। पिछले तीन दिनों में मंडल कारा के 489 बंदियों का जांच किया गया। जांच में अभी तक चार बंदी का जांच रिपोर्ट सस्पेक्ट मिली है। जिसकी रिपोर्ट की जांच की जा रही है। मंडल काराधीक्षक विपिन कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रतिदिन जांच के लिए आ रही है। जांच टीम हर दिन बंदियों की जांच कर रही है। जांच टीम द्वारा पहले दिन 171, दूसरे दिन 183 और तीसरे दिन 135 बंदियों का ब्लड सैंपल कर जांच किया गया है। जांच टीम बिहार एड्स नियंत्रण एवं बचाव इकाई के डीपीएम शौनिक प्रकाश के नेतृत्व में मिथिलेश कुमार, आभा कुमारी, किरण कुमारी, जिला यक्ष्मा विभाग के संजय कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें