Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsHindu-Muslim Unity Celebrated at Barsoi s Urse Mubarak

दो दिवसीय उर्स का एसडीएम एवं एसडीपीओ ने किया उद्घाटन

दो दिवसीय उर्स का एसडीएम एवं एसडीपीओ ने किया उद्घाटन दो दिवसीय उर्स का एसडीएम एवं एसडीपीओ ने किया उद्घाटनदो दिवसीय उर्स का एसडीएम एवं एसडीपीओ ने किया

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 15 Dec 2024 01:00 AM
share Share
Follow Us on

फिर मजार में हिंदू मुस्लिम एकता का मिसाल देखा गया बारसोई, निज प्रतिनिधि

नगर पंचायत बारसोई स्थित पीर मजार मौलानापुर में हजरत नाजीर शाह बाबा के मजार पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित दो दिवसीय उर्स मुबारक का अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेतम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार एवं मुखिया संघ अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन व जदयू नेता रौशन अग्रवाल तथा कमेटी के सदस्यों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। बता दे कि क्षेत्र में हजरत नाजीर शाह बाबा के मजार से हिन्दु तथा मुस्लिम दोनों ही संप्रदाय के लोगों की असीम आस्था जुड़ी हुई है। शुक्रवार की रात कव्वाली प्रोग्राम आयोजित की गई। रात भर कव्वाली प्रेमियों की बड़ी भीड़ आयोजन स्थल पर जमीं रही। उर्स के दौरान बड़ी संख्या में दोनों ही धर्मों के लोगों ने नाजीर बाबा के समक्ष उपस्थित हो फातिहाखानी की तथा चादर चढ़ाई। इस संबंध में उर्स कमेटी के अध्यक्ष असद आलम एवं सचिव मीर मुनीम ने शनिवार को बताया कि यह 110 वां उर्स मुबारक है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष यहां उर्स के मौके पर लोग नाजीर बाबा के समक्ष हाजिरी लगाते हैं। उनसे दुआ की दरख्वास्त करते हैं। ऐसी मान्यता है कि यहां से कोई भी मायूस नहीं जाता है। सभी की मुराद पूरी होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें