विशेष टीम ने स्पर का किया निरीक्षण
29 सितंबर को कोसी नदी का जलस्तर 6 लाख 61 हजार तक पहुँच गया। जल संसाधन विभाग की हाई लेवल कमेटी ने 21 अक्टूबर को वीरपुर का दौरा किया। 24 अक्टूबर तक, कमेटी ने दोनों तटबंधों का निरीक्षण किया और आवश्यक...
बसंतपुर, एक संवाददाता। कोसी नदी में 29 सितंबर को 6 लाख 61 हजार जलस्तर होने के बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का वीरपुर आने का सिलसिला लगातार जारी है। 21 अक्टूबर को पटना से हाई लेवल कमेटी के उप समिति वीरपुर पहुंची। 24 अक्टूबर तक इस पांच सदस्यीय कमेटी ने कोसी नदी के दोनों तटबंध के सभी स्परों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार किया। जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर ने बताया कि हाई लेवल कमेटी के उप समिति ने कोसी बराज से लेकर पूरे कोसी नदी के दोनों ही तटबंध का जायजा लिया। जहां कार्य कराने की जरूरत महसूस की गई उस स्थल को चि्ह्तित किया गया है। निर्णय लिया गया है कि उसे वर्ष 2025 के बाढ़ पूर्व कटाव निरोधक कार्य में शामिल किया जाय। निरीक्षण के दौरान कोसी उच्च स्तरीय समिति के उपसमिति के अध्यक्ष सुनील कुमार, सदस्य सचिव वरुण कुमार, संजय ओझा, संजीव कुमार, ओम प्रकाश सिंह शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।