Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारHeavy Traffic Jam During Chhath Puja in Kursela as Devotees Head to Ganga Snan

गंगा स्नान को उमड़ी व्रतियों की भीड़ से लगता रहा जाम

कुरसेला में छठ पूजा के लिए गंगा स्नान करने जा रहे व्रतियों की भारी भीड़ देखी गई। वाहनों की अधिकता के कारण एनएच 31 और एसएच 77 पर जाम लग गया। जाम के कारण यात्रियों को घंटों देरी का सामना करना पड़ा। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 5 Nov 2024 12:45 AM
share Share

कुरसेला, निज प्रतिनिधि। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर सोमवार को गंगा स्नान के लिए जाने वाले व्रतियों की भारी भीड़ देखी गई। सुबह से ही गंगा स्नान को जाने वाले व्रतियों के छोटे बड़े वाहनों की भीड़ से एनएच 31 और एसएच 77 पर जाम लग गया। जाम के बीच वाहनों के एक दुसरे से आगे बढ़ने की होड़ में दिनभर दोनों सड़कों पर जाम लगते और टूटते रहा। एनएच पर कोसी पुल तो एसएच पर प्रखंड मुख्यालय तक वाहनें दिन भर रैंगती रही। जाम के दौरान हाट बाजार करने वाले लोगों को पांव पैदल चलने में भी परेशानी हुई। मालूम हो कि छठ पूजा के मौके पर गंगा स्नान के लिए सीमांचल के कई जिलों के छठ व्रती कुरसेला होकर भागलपुर, तीनटंगा, महादेवपुर, खेरिया, संगम स्थल कुरसेला जाते व आते हैं। जिसको लेकर छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ती है। व्रतियों को लेकर आने जाने वाले वाहनों की अधिक आवाजाही की वजह से सोमवार को देर शाम तक जाम लगते रहा। जाम के कारण बस और ट्रकों के आवागमन पर भी भारी असर पड़ा। यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने में घंटों देरी हुई। जाम से निबटने के लिए पुलिस भी सड़क पर उतरी, जिसे दिन भर सड़क पर मसक्कत करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें