चांदपुर में बनेगा 12 बेड का अस्पताल, छठ घाट की मांग
शुक्रवार को कदवा प्रखंड के गैठौरा पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास हुआ। जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह और अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में 51 लाख 59 हजार 969 रुपए की लागत से निर्माण शुरू...
कदवा। शुक्रवार को कदवा प्रखंड के गैठौरा पंचायत में चांदपुर बाजार के समीप जिला परिषद मद से 51 लाख 59 हजार 969 रुपए की लागत से बनने वाली स्वास्थ्य उपकेंद्र का जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, भाजपा नेता चंद्रभूषण ठाकुर, जिला परिषद सदस्य आशा सुमन, स्थानीय मुखिया खुशबू सिंह ने सैकड़ों ग्रामीण व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में संयुक्त रूप से फीता काटकर शिलान्यास किया। समारोह की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य आशा सुमन ने की। वहीं मंच का संचालन समाजसेवी उदय कुमार ने किया। समारोह में अतिथि गणों के पहुंचते ही पुष्प गुच्छ व बुके देकर सभी प्रमुख अतिथि गणों को सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान विधान पार्षद अशोक अग्रवाल द्वारा उप स्वास्थ्य बनने के उपरांत ग्रामीणों को सरकार से मिलने वाली सुख सुविधाओं से अवगत कराया गया। वहीं जिला परिषद सदस्य व ग्रामीणों ने कटाव रोकने और पूजा हेतु छठ घाट निर्माण करने की मांग की। इन क्षेत्रों में ध्यान दिए जाने को लेकर ग्रामीणों सहित जिला परिषद सदस्य सुमन व ग्रामीणों ने जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह का आभार प्रकट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।