प्रेम और भाईचारा के साथ रहने से ही संभव है मानव जाति का कल्याण
प्रेम और भाईचारा के साथ रहने से ही संभव है मानव जाति का कल्याण प्रेम और भाईचारा के साथ रहने से ही संभव है मानव जाति का कल्याणप्रेम और भाईचारा के साथ र
कटिहार, एक संवाददाता गिरजा कॉलोनी स्थित कैथोलिक चर्च की ओर से प्रभु यीशु का संदेश देती भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा कैथोलिक चर्च से शुरू होकर अमर जवान चौक होते हुए बरमसिया स्थित मेरी स्कूल परिसर में समाप्त हो गई। यात्रा के क्रम में ईसाई समुदाय के लोग एक खुली गाड़ी में पवित्र परम प्रसाद की वंदना करते और भजनों की छटा बिखेरते चल रहे थे। यात्रा में शामिल लोगों ने नारा लगाया और पवित्र संस्कारमेंट पर विराजमान प्रभु यीशु के जयकारे से माहौल पवित्र बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा। मौके पर फादर डेवीस विलियन ने कहा कि प्रेम और भाईचारा के साथ रहने से ही मानव जाति का कल्याण संभव है। यह संदेश ईशा मसीह ने दिया था। शोभा यात्रा में कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के अलावा सीमांचल के पुरोहित फादर समेत बड़ी तादाद में ईसाई समुदाय के लोग शामिल हुए।
प्रार्थना सभा का किया गया आयोजन
समापन पर स्कूल परिसर में प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। मौके पर फादर डेविस विलियन ने बताया कि प्रभु यीशु को राजाओं का राजा इसलिए कहा गया, क्योंकि वे ईश्वर के पुत्र थे, वह मानवता की खातिर खुशी-खुशी क्रूस पर चढ़ने के कारण कैथोलिक समुदाय उनकी जयंती को उल्लास के साथ मनाता है। उन्होंने कहा की प्रभु यीशु संसार के राजा हैं। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। उनके बताए रास्ते पर चलने से मानव जाति का कल्याण हो सकता है। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही उन्हें श्रद्धांजलि दी जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।