भूमि सर्वेक्षण को लेकर बनाए गए हेल्प डेस्क शोभा की बनी हुई वस्तु
भूमि सर्वेक्षण को लेकर बनाए गए हेल्प डेस्क शोभा की बनी हुई वस्तु भूमि सर्वेक्षण को लेकर बनाए गए हेल्प डेस्क शोभा की बनी हुई वस्तु भूमि सर्वेक्षण को ले

डंडखोरा, संवाद सूत्र सरकार का लक्ष्य 2025 तक भूमि का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण करना है। जिसको लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा भूमि सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त का कार्यक्रम चल रहा है। रैयतों,भूधारी को भूमि सर्वेक्षण से संबंधित समस्या के समाधान के लिए अंचल कार्यालय डंडखोरा में विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त शिविर कार्यालय हेल्प डेस्क बनाया गया है लेकिन हेल्प डेस्क में कर्मी मौजूद नहीं रहते हैं। जिससे लोगों को परेशानी होती है। कुर्सी एवं टेबल के साथ बैनर लगा रहता है जो शोभा बढ़ाती है। सरकार के द्वारा भूमि सर्वेक्षण को विशेष महत्व देते हुए अमीन, कानून गो पर्यवेक्षक सहित अन्य कर्मियों की बहाली की गई है। सरकार द्वारा अचंल कार्यालय को निर्देश दिया गया है कि भूमि नामांतरण ,भूमि परिमार्जन सहित अन्य मामलों का निपटारा जल्द से जल्द करें । लेकिन कर्मियों की मनमानी के कारण कई रैयत भूमि सर्वेक्षण की जानकारी लेने के लिए अंचल कार्यालय में बनाए गए हेल्प डेस्क पहुंचते हैं। लेकिन वहां पर कर्मी मौजूद नहीं रहने के कारण लोग बैरंग लौट जाते है। अंचल पदाधिकारी सादी रउफ ने कहा कि कर्मियों की बहाली की गई है। ताकि भूमि सर्वेक्षण से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या एवं समाधान के लिए लोगों को भटकना न पड़े। जो जिन कर्मी को हेल्प डेस्क के लिए नियुक्त किया गया है वे क्यों अनुपस्थित है इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।