पशुपालकों के बीच बकरी का वितरण, स्थिति सुधरेगी
चांदपुर पूर्वी परिसर में समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के तहत बकरी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार मेहता ने पशुपालकों को अनुदानित मूल्य पर बकरियां वितरित...
समेली। समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना अंतर्गत प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय चांदपुर पूर्वी परिसर में बकरी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार मेहता के द्वारा पशुपालकों को अनुदानित मूल्य पर बकरी प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ. पवन कुमार, डॉ. मुकेश कुमार के अलावे धीरज कुमार, प्रदीप, प्रकाश, मिथुन, रुपेश आदि उपस्थित थे। वितरण कार्यक्रम में सात अनुसूचित जाति, एक अनुसूचित जनजाति एवं तीन सामान्य वर्ग के पशुपालकों को अनुदानित दर पर तीन तीन बकरियां दी गई। जिसमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति कोटि के पशुपालकों को 500 रुपए प्रति बकरी तथा सामान्य कोटि के पशुपालकों क एक हजार प्रति बकरी दी गई। जिला पशुपालन पदाधिकारी प्रमोद कुमार मेहता ने बताया कि वितरित बकरियां उन्नत नस्लों की है इससे पशुपालकों का आर्थिक व्यवस्था सुदृढ़ होगी। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार सिंह ने मौजूद लाभुकों को बकरियों के रखरखाव समेत दवाइयां भी दी गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।