फलका थाना क्षेत्र में नदी में डूबने से बालिका की मौत
कटिहार । फलका थाना क्षेत्र के सोहथा उत्तरी पंचायत स्थित कबलसिया पटवर टोला गांव में कोशी नदी के कछार धार में स्नान करने के दौरान एक बारह वर्षीय बालिका की पानी में डूबने से मौत हो गयी।ग्रामीणों ने पानी...
कटिहार । फलका थाना क्षेत्र के सोहथा उत्तरी पंचायत स्थित कबलसिया पटवर टोला गांव में कोशी नदी के कछार धार में स्नान करने के दौरान एक बारह वर्षीय बालिका की पानी में डूबने से मौत हो गयी।ग्रामीणों ने पानी में डूब रही बालिका को देख काफी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका लाया।जहां चिकित्सकों ने जांच के बालिका को मृत घोषित कर दिया।सूचना पाकर फलका थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल सदलबल अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है ।
मृतक बालिका प्रिया कुमारी उम्र-12 वर्ष के पिता रविंद्र पासवान कबलसिया पटवर टोला निवासी ने बताया कि उनका पुत्री प्रिया कुमारी शुक्रवार की सुबह करीब ग्यारह बजे गांव के बच्चों के साथ अपने फूस के घर की पोताई के लिए खेत से मिट्टी लेकर घर आयी और बच्चों के साथ गांव के कोशी नदी के कछार में स्नान करने चले गयी।इसी दौरान स्नान करने के क्रम में एक बच्ची अन्नू कुमारी पानी में डूबने लगी।जिसे बचाने के दौरान प्रिया कुमारी गहरे पानी में चले जाने से डूब गई और मौत हो गयी।परिजनों ने घटना की सूचना प्रभारी सीओ गुलाम शाहिद को दिया।सीओ ने हल्का कर्मचारी प्रभात चौधरी को भेज जांच रिपोर्ट देने की बात कहे।घटना को लेकर मृतक के परिजनों का रोरोकर बुरा हाल था।वहीं पूर्व मुखिया कमलेश्वरी मंडल,पूर्व समिति सदस्य ब्रह्मदेव मंडल,पवन साह,प्रकाश मंडल सहित सभी ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।