Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारGanga Mahaarati Celebrated at Manihari with Dignitaries and Priests

बनारस के पंडितो ने चावर घुमाकर किया गंगा महाआरती

मनिहारी में गंगा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा महाआरती का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मनेश कुमार मीना और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में पंडितों की टीम ने गंगा की पूजा की। पंडित राजमन पांडेय ने बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 5 Nov 2024 12:49 AM
share Share

मनिहारी नि स गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत गंगा तट पर सोमवार की शाम आयोजित गंगा महाआरती का आयोजन किया गया । जिसका जिलाधिकारी मनेश कुमार मीना,पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, डीसीएम कटिहार संगीता मीना, नगर निगम कटिहार की मेयर उषा देवी अग्रवाल, मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव संकल्प लेकर शुभारंभ किया। बनारस से आये पांच सदस्यीय पंडितों की टीम द्वारा गंगा पूजन के बाद गंगा आरती शुरू किया गया। गंगा महाआरती मे पंडितो ने शंखनाद तथा चावर से माता गंगा का आराधना किया। पंडित राजमन पांडेय ने बताया कि गंगा महाआरती में शामिल होने से सुख समृद्धि की प्राप्ति तथा घर परिवार का क्लेश मिट जाता है। मौके पर डीडीसी अमीत कुमार, एसडीएम मनिहारी कुमार सिद्धार्थ, एसडीपीओ मनोज कुमार, डीसीएलआर अशोक कुमार, बीडीओ सनत कुमार, नगर ईओ नसीमुद्दीन खान, सीओ निहारिका थानाध्यक्ष पंकज आनंद उप मुख्य पार्षद शुभम पोद्दार, वार्ड पार्षद गुलाब चौधरी समाज सेवी प्रमोद झा आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें