अच्छी खबर-सदर अस्पताल में मिलेगी मुफ्त में फिजियोथैरेपी की सुविधा
अच्छी खबर-सदर अस्पताल में मिलेगी मुफ्त में फिजियोथैरेपी की सुविधा अच्छी खबर-सदर अस्पताल में मिलेगी मुफ्त में फिजियोथैरेपी की सुविधाअच्छी खबर-सदर अस्पत
कटिहार, एक संवाददाता यदि आप किसी प्रकार का दर्द से परेशान हैं। पैरालिसिस से ग्रस्त हैं और आपको फि जियोथैरेपी के लिए पूर्णिया या किसी दूसरे जिले के अलावा आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे हैं। तो अब इसकी चिंता आपकी खत्म होने वाली है। सदर अस्पताल में जल्द ही हाईटैक सुविधा से लैस फिजियोथैरेपी की सुविधा मुफ्त में मिलने वाली है। इसकी तैयारी में स्वास्थ्य विभाग जुटी हुई है। इस तैयारी की मोनेटरिंग खुद सिविल सर्जन डॉ. जेएन सिंह और जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम डॉ.किशलय कुमार कर रहे हैं। सब कुछ ठीक रहा तो इसी सप्ताह या फिर अगले सप्ताह में फिजियोथैरेपी की सुविधा आपको मिलने लगेगी।
पैरालिसिस, सर्वाकल और लंबर स्पोंडोलाइसिस के रोगी को फिजियोथैरेपी की सुविधा
हाईटेक सुविधा से शुरू होने वाली सदर अस्पताल के नया भवन के अंदर फिजियोथैरेपी की सुविधा शुरू होने वाली है। इसके लिए सदर अस्पताल के नये भवन में जगह चिह्नित कर लिया गया है। हाईटेक सुविधा व उपकरण के कारण अब पैरालिसिस, सर्वाइकल, लंबर स्पोंडोलाइसिस, घुटना दर्द, एंकल दर्द, ज्वांइट दर्द, हाथ में झुनझुनाहट, हाथ या पैर का भोथापन होना, गर्दन का दर्द, कंधा का जाम होना, प्रोजन सोल्डर के अलावा अन्य कई प्रकार के दर्द से मुक्ति मिलेगी।
इन उपकरणों की हुई है खरीदारी
स्वास्थ्य विभाग के विभागीय प्रभारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि फिजियोथैरेपी के संचालन के लिए वैक्स वाथ, शॉल्डर लेडर, शॉल्डर व्हील, स्टेटिक साइकिल, ग्रिप्पड हैंड एक्सरसाइजर, पैरेलर बार, एक्सरसाइज बेड व कोच, क्वाड्रीसेप चेयर, वाल्कर और ट्रापोड्स, मिरर विद स्टैंड स्फाइगोमोनोमीटर विद स्टैथोस्कॉप, ओवरहेड पुल्ली, पल्स शॉर्ट वेभ डाथर्मी, अल्ट्रा साउंड थेरेपुटिक विद ट्रॉली, टीईएनएस, आईएफटी, इलेक्ट्रिकल स्टिमुलेटर, इन्फ्रेयर्ड रेडिएशन, सर्वाइकल और लंबर के थैरेपी के लिए ट्रैक्शन यूनिट विद वेड और हाइड्रो कॉलेटर मशीन (हॉट पैक) सहित अन्य मशीन की करीब दो लाख पचास हजार रूपये की लागत से व्यवस्था किया गया है।
वर्जन
फिलियोथैरेपी सेंटर के लिए सदर अस्पताल के नया भवन में कमरा को चिह्नित कर लिया गया। जरूरत के अनुसार सभी प्रकार का उपकरणों की खरीदारी हो गई है। आवश्यकता के अनुसार अन्य उपकरणों की खरीदारी भविष्य में किया जायेगा। इसके लिए सदर अस्पताल के डीएस को आदेश दिया गया है। जल्द ही चिह्नित कक्ष में फिजियोथैरेपी सेंटर आम लोगों को शुरू कर दिया जायेगा।
डॉ. जितेंद्र नाथ सिंह, सिविल सर्जन, कटिहार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।