मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन
मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन मुफ्त नेत्र जांच शिविर

अमदाबाद, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत लखनपुर पंचायत के दिल्ली दीवानगंज उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को एक विशेष मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला।जिसमें बड़ी संख्या में 40 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों ने भाग लिया। इस शिविर का उद्घाटन लखनपुर पंचायत की मुखिया श्वेता राय ने पारंपरिक रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर अत्यंत आवश्यक हैं। जिससे समय रहते गंभीर बीमारियों का पता लगाकर इलाज सुनिश्चित किया जा सके। शिविर के दौरान जिन मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई। उसका आगे ऑपरेशन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।