Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsFree Education Initiative 242 Kids Enrolled in Private Schools Under RTE in Katihar

आरटीई के तहत 242 बच्चों को मिला निजी स्कूल में दाखिला

कटिहार जिले में नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत 242 बच्चों का निजी विद्यालयों में चयन किया गया। कटिहार प्रखंड में 138 बच्चे सबसे अधिक चयनित हुए। यह प्रक्रिया पारदर्शिता और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 27 April 2025 06:04 AM
share Share
Follow Us on
आरटीई के तहत 242 बच्चों को मिला निजी स्कूल में दाखिला

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में शिक्षा का सपना अब और बच्चों के लिए साकार होने जा रहा है। नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों के लिए ऑनलाइन नामांकन के द्वितीय चरण में कुल 242 बच्चों का विद्यालयों में चयन और आवंटन किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने जानकारी दी कि इस बार बच्चों का स्कूल आवंटन रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों और निजी विद्यालय संगठन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न की गई। सबसे अधिक कटिहार प्रखंड में 138 का हुआ चयन :

एमआईएस संभाग प्रभारी शब्बीर अहमद ने बताया कि सबसे अधिक चयन कटिहार प्रखंड में हुआ है, जहां 138 बच्चों को विद्यालय आवंटित किए गए हैं। वहीं, बलरामपुर प्रखंड में मात्र एक बच्चे का चयन हुआ है। प्रखंडवार आवंटन की बात करें तो आजमनगर में 24, बरारी में 25, बारसोई में 04, डंडखोरा में 03, फलका में 10, हसनगंज में 05, कोढ़ा में 12, कुरसेला में 02, मनिहारी में 05, मनसाही में 02, प्राणपुर में 08 और समेली में 03 बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश मिला है।

वंचित वर्ग के बच्चों को राहत :

शिक्षा विभाग का यह प्रयास वंचित वर्ग के बच्चों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है, जिससे उन्हें भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि आगे भी इस प्रक्रिया को और अधिक सरल एवं पारदर्शी बनाने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद बच्चे इस योजना का लाभ उठा सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें