224 लोगों में 45 को निकला मोतियाबिंद, ऑपरेशन की सलाह
224 लोगों में 45 को निकला मोतियाबिंद, ऑपरेशन की सलाह 224 लोगों में 45 को निकला मोतियाबिंद, ऑपरेशन की सलाह224 लोगों में 45 को निकला मोतियाबिंद, ऑपरेशन
समेली, एक संवाददाता डूमर पंचायत के मनरेगा भवन में गरीब व असहाय लोगों के लिए मोतियाबिंद का निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। डूमर मुखिया मनीष ठाकुर के नेतृत्व में निजी हॉस्पिटल के द्वारा कैंप लगाया गया है। जिसमें डूमर पंचायत के अलावे विभिन्न पंचायतों के निकटवर्ती गांव छोहार,खोटा, नन्दग्राम व मरघिया आदि जगहों से जांच हेतु कई रोगी पहुंचे। चिकित्सकों द्वारा अत्याधुनिक मशीन से आंखों की जांच किया तथा मोतियाबिंद के मरीजों की जांच कर ऑपरेशन की सलाह दी गई। वहीं कैंप में 224 रोगियों को देखा गया जिसमें से 45 लोगों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन की सलाह दी गई एवं बाकी लोगों को मुफ्त में आई ड्रॉप और चश्मा का वितरण किया गया। मुखिया मनीष कुमार ठाकुर ने बताया कि हमारी निगरानी में डूमर पंचायत में यह आठवां कैंप है। जिसमें अभी तक 400 से भी अधिक मोतियाबिंद रोगियों को मुफ्त में ऑपरेशन कराया जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।