Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsFour injured in land dispute in Falaka

फलका में भूमि विवाद में मारपीट चार जख्मी

कटिहार । फलका थाना क्षेत्र के रंगाकॉल महेशपुर ग्राम में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गया। जिसमें एक पक्ष के कुल 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी जख्मी को फलका पुलिस के द्वारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 9 Oct 2020 06:43 PM
share Share
Follow Us on

कटिहार । फलका थाना क्षेत्र के रंगाकॉल महेशपुर ग्राम में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गया। जिसमें एक पक्ष के कुल 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी जख्मी को फलका पुलिस के द्वारा इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां सभी जख्मी का इलाज चल रहा है। फलका थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के रंगाकॉल महेशपुर ग्राम में जियाउद्दीन एवं मोहम्मद कामिल के बीच आपसी जमीन का बंटवारा हो रहा था और जमीन का आमीन के द्वारा मापी भी कराया जा रहा था। जिसमें सरपंच मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य आदि मौजूद थे। मापी के दौरान भैयारी बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों के बीच मारपीट शुरू हो गया। जिसमें प्रथम पक्ष के हदीसा खातून उम्र 55 वर्ष, मोहम्मद शहाबुद्दीन उम्र 22 वर्ष, आबउद्दीन उम्र 20 वर्ष तथा मोहम्मद जियाउद्दीन उम्र 59 वर्ष जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही फलका पुलिस सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सभी जख्मी को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्का लाया गया जहां सभी जख्मी का इलाज चल रहा है। प्रथम पक्ष के पीड़ित जियाउद्दीन ने बताया कि भाइयों के बीच बंटवारे को लेकर गुरुवार को पंचायत बैठाया गया था। और अमीन के द्वारा जमीन का नापी कराया जा रहा था। जमीन नापी के दौरान उनके हिस्से में कम जमीन दिया गया। जब इस बात पर भाई से पूछताछ करने लगे तो उनका भाई मोहम्मद कामिल उनसे उलझ गए और इसी बीच मोहम्मद इरफान, जुबेर शमशेर, नसीम, शहनबाज, अदालत व अन्य पहुंचकर उन लोगों के साथ जोर जबड़न मारपीट करने लगे तथा उनका घर का टाटी वगैरह भी तोड़ ताड़ दिया है। पीड़ित मोहम्मद जियाउद्दीन ने बताया कि उनका भाई उनके हिस्से का जमीन को अपने कब्जे में कर रखा है। और जब हिस्से की जमीन बराबर करने की बात कही जाती है तो उन लोगों के साथ बराबर मारपीट किया जाता है। मामले में थाना अध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है, मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें