Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsFour Arrested Including Mother-Son Duo for Illegal Liquor Trade in Katihar
मालदा से आने वाली टे्रन से 90 लीटर विदेशी शराब जब्त
मालदा से आने वाली टे्रन से 90 लीटर विदेशी शराब जब्त मालदा से आने वाली टे्रन से 90 लीटर विदेशी शराब जब्तमालदा से आने वाली टे्रन से 90 लीटर विदेशी शराब
Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 15 Nov 2024 01:03 AM
कटिहार, एक संवाददाता मुफस्सिल पुलिस ने मां-बेटा सहित चार आरोपियों को अलग-अलग मामले में गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि कोर्ट के वारंट के आधार पर भावाड़ा निवासी मिनंद्र मंडल और मुकेश मंडल को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरी ओर26 लीटर देशी शराब के साथ मां और बेटा को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बेटा की पहचान रवि कुमार मंडल के रूप में हुई है। मां और बेटा के खिलाफ शराब का कारोबार करने के आरोप में केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।