कन्दोल की टीम ने ईटाहार की टीम को दो गोल से हराया
कन्दोल की टीम ने ईटाहार की टीम को दो गोल से हराया कन्दोल की टीम ने ईटाहार की टीम को दो गोल से हराया कन्दोल की टीम ने ईटाहार की टीम को दो गोल से हराया
बारसोई, निज प्रतिनिधि रविवार को प्रखंड के बेलवा पंचायत अंतर्गत नयाटोला बेलवा मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल बदूद , लोजपा जिला अध्यक्ष संगीता देवी ,जिला परिषद प्रतिनिधि मोहम्मद आफताब ताज, मुखिया संघ अध्यक्ष मौज्जम हुसैन, भाजपा नेता वरुण कुमार झा ,नसतर दीदार, मोहम्मद शाहनवाज हुसैन ने संयुक्त रूप से विधिवत उद्घाटन किया तथा दोनों टीमों के साथ बातचीत करते हुए खेल प्रारंभ कर दिया। जिसमें दो टीम कन्दोल एवं ईटाहार के टीम ने भाग लिया।
समाचार लिखे जाने तक कन्दोल की टीम ने ईटाहार की टीम को दो गोल से हरा दिया। इस संबंध में अब्दुल बददू ने कहा कि बिहार एवं बंगाल के लोग हजारों की संख्या में खेल का आनंद उठा रहे हैं। एक सप्ताह तक फुटबॉल टूर्नामेंट होंगा उसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मौके पर मो. अख्तर, मोहम्मद जोयल आदि हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।