पोखरिया संथाली टीम ने बुलआ टीम को हराया
पोखरिया संथाली टीम ने बुलआ टीम को हराया पोखरिया संथाली टीम ने बुलआ टीम को हराया पोखरिया संथाली टीम ने बुलआ टीम को हराया पोखरिया संथाली टीम ने बुलआ टीम
कटिहार, एक संवाददाता भवाड़ा पंचायत के संथाली टोला पोखरिया में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल आठ अलग-अलग जगह से खिलाड़ी ने भाग लिया।
फाइनल मैच में बलुआ और पोखरिया संथाली टोला टीम के बीच हुआ। जिसें द्वारऔर विजेता टीम पोखरिया संथाली टोला जबकि उपविजेता बलुआ टीम हुआ। विजेता टीम के कप्तान मनीष कुमार हेंब्रम को चार हजार नगद और उपविजेता टीम के कप्तान श्री जीतन मुर्मू को तीन हजार नगर कमेटी के द्वारा देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर पुरस्कृत करने वाले अतिथि ने कहा कि खेल के प्रति खेल ही जीवन है, खेल से प्रेरणा मिलती है। और इस तरह समाज में एकता का परिचय देखने को मिलता है ,हमें संघर्ष करना है, संघर्ष ही जीवन है। पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी होता है।
महेश कुमार महतो, जगदेव महतो, सरपंच देवेंद्र चौधरी, विकास उरांव, वीरेंद्र महतो उप सरपंच, ममता देवी वार्ड सदस्य, ताला बाबू सोरेन, ताल्लू किस्कू, सोनेलाल टुडू, ताला बाबू सुरेन, सम लाल किस्कू, प्रकाश सुरेन, रॉबिन मुर्मू, विष्णु हेंब्रम,चंदन हेंब्रम, बिट्टू सोरेन आदि मौजूद थे।
सामुदायिक भवनों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा
बलरामपुर, संवाद सूत्र
बलरामपुर प्रखंड के लगभग पंचायतों में सरकार द्वारा लाखों रूपये खर्च कर ग्रामीणों के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया था। लेकिन बहुतों पंचायतों में बने इन सामुदायिक भवनों पर उस गांव के कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है।
इस वजह से ग्रामीणों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि गांव मुहल्ले में सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों के लिए एक सुविधा युक्त स्थान की जरूरत पड़ती ही है। जहां ग्रामीण इसके अलावे शादी विवाह सहित अन्य अनुष्ठान को भी कर सके। जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने ग्रामीणों को यह सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक पंचायतों में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया था। बीडीओ प्रशांत कुमार ने कहा कि सामुदायिक भवन पर अवैध कब्जे कि जानकारी नहीं थी। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।