Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsFood distribution starts with PM Garib Yojana

पीएम गरीब योजना से खाद्यान्न वितरण शुरू

कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर लगाये गये लॉकडाउन को लेकर जिले में राशन कार्डधारियों के बीच खाद्यान्न वितरण का कार्य सोमवार से शुरू कर दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 13 April 2020 10:55 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर लगाये गये लॉकडाउन को लेकर जिले में राशन कार्डधारियों के बीच खाद्यान्न वितरण का कार्य सोमवार से शुरू कर दिया गया।

जिले के सभी प्रखंड के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को यहां सोशल डिस्टेंस बनाते हुए लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि जिले में पांच लाख चौसठ हजार राशन कार्डधारियों की संख्या है। इसके अलावा वैसे व्यक्ति जिन्होंने पूर्व में राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया था और किसी कारणवश उसका आवेदन अस्वीकृत हो गया। जिलाधिकारी कंवल तनुज के निर्देश पर समीक्षा के बाद ऐसे लाभुकों को भी प्रति लाभुक पांच किलो खाद्यान्न लगातार अप्रैल माह एवं जून तीन माह का उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले में एनएफएसए के तहत 142515.04 तथा पीएजीकेवाई के तहत 14122.90 का आवंटन हुआ है। दोनों योजना को मिलाकर जिले में 283737.94 एमटी खाद्यान्न का आवंटन हुआ। जिसमें एक अप्रैल माह के लिए दोनों योजना से 167523.80 एमटी खाद्यान्न डीलरों को उपलब्ध करा दिया गया है। जो कुल आवंटन का 59.4 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत नि:शुल्क रुप से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें