Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsFive houses burnt due to fire in Kadwa

कदवा में आग लगने से पांच घर जले

कटिहार ।कदवा प्रखंड क्षेत्र के धपरसियापंचायत के मोहना गांव में आग लगने से तीन परिवारों का पांच घर जल कर राख हो गया है l  देर रात्री आग लगने की वजह से पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी  , सुकरी देवी ,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 17 Feb 2020 05:31 PM
share Share
Follow Us on

कटिहार ।कदवा प्रखंड क्षेत्र के धपरसियापंचायत के मोहना गांव में आग लगने से तीन परिवारों का पांच घर जल कर राख हो गया है l  देर रात्री आग लगने की वजह से पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी  , सुकरी देवी , रामप्रसाद शर्मा  असरफी देवी का पांच घर जल गया है l आगजनी में घर मे रखा बर्तन , खाने पीने की सामग्री के साथ अन्य सामान जल गया l  काफी  मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया l इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य वसीम अहमद ने अंचलाधिकारी को सूचित कर पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने की मांग किया है l अंचलाधिकारी बीरबल बरुन ने बताया कि  राजस्व कर्मी के माध्यम से जांच कराकर सरकारी नियमानुसार मिलने वाली सहायता राशि से सहायता की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें