बरातियों ने फोड़ा पटाखा शादी पंडाल में लगी आग, ग्रामीणों में अफरा तफरी
बरातियों ने फोड़ा पटाखा शादी पंडाल में लगी आग, ग्रामीणों में अफरा तफरी बरातियों ने फोड़ा पटाखा शादी पंडाल में लगी आग, ग्रामीणों में अफरा तफरी बरातियों

आजमनगर, एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के आजमनगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 14 निवासी मास्टर शमी अहमद के गैर आवासीय घर और शादी के पंडाल में आग लग जाने से शादी में आए लोगों में अचानक अफरा तफरी मच गई। शादी में आए बरातियों ने जमकर पटाखे फोड़ा,पटाखे की आग अचानक गैर आवासीय घर पर जा गिरा। जिसके कारण आग लग गयी। देखते-देखते आग की लपट तेज हो गयी। आग को देख शादी में आए बरातियों के बीच अफरा तफरी का माहौल रहा। घटना रविवार की रात 8:30 की यह घटना बताई जा रही है। हालांकि इस अगलगी में किसी भी तरह का कोई हताहत नहीं हुआ। शादी में लगे पंडाल सहित गैर आवासीय घर जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। घंटों बीत जाने के बाद भी दमकल की गाड़ी नहीं पहुंची। सामाजिक कार्यकर्ता अजहर निजामी ने इस आग लगी की घटना के घंटे भर बीत जाने के बाद भी दमकल की गाड़ी समय पर नहीं पहुंचने से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि आजमनगर प्रखंड इतना बड़ा क्षेत्र होने के बावजूद दमकल की गाड़ी यहां पर मौजूद नहीं रहने के कारण क्षति काफी हो जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से दमकल की गाड़ी आजमनगर प्रखंड मुख्यालय में उपलब्ध कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।