खाना बनाने के क्रम में आग लगने से लगभग 15 परिवारों का घर जलकर राख
खाना बनाने के क्रम में आग लगने से लगभग 15 परिवारों का घर जलकर राख खाना बनाने के क्रम में आग लगने से लगभग 15 परिवारों का घर जलकर राख खाना बनाने के क्रम
अमदाबाद,संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 बलवा गांव में शनिवार को खाना बनाने के क्रम में आग लगने से लगभग 15 परिवारों का घर जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड से गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग इतनी तेजी से फैली की लोगों को अपनी जान बचाने के अलावा कुछ और संभालने का मौका नहीं मिला। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दिया गया। घटना स्थल पर अग्निशमन कर्मियों और ग्रामीणों के प्रयासों से आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक प्रभावित परिवारों का घर एवं घर का सारा सामान, राशन और नगद राशि जलकर खाक हो चुका था। पीड़ित परिवारों में अमीना खातून, सायरा खातून, रोजाना खातून, नसीमा खातून, नारिजा खातून सहित दर्जनों पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से जल्द से जल्द राहत देने की मांग की है। अग्नि पीड़ित परिवारों का कहना है कि इस ठंड के मौसम में उनके पास रहने के लिए न तो छत बची है और न ही कोई साधन। पीड़ित परिवार बादशाह ने बताया कि हमारे पास अब कुछ भी नहीं बचा है। घर में रखा सारा सामान और नगद पैंतीस हजार आग में जल गया। हम सभी अग्नि पीड़ित परिवारों ने सरकार से मांग करते हैं कि हमारी मदद की जाए। वहीं राजस्व पदाधिकारी अनुपम कुमार, राजस्व कर्मी एवं अपर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच पॉलिथीन एवं कीट का वितरण किया गया। वहीं राजस्व पदाधिकारी ने बताया कि जल्द ही सभी अग्नि पीड़ित परिवारों को सहायता राशि दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।