Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsFinal Voter List Published in Katihar for Bihar Elections

कटिहार : मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन

कटिहार में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। इस सूची के आधार पर बिहार विस का आम चुनाव होगा। जिले में कुल 22.29 लाख मतदाता हैं, जिनमें विभिन्न आयु वर्ग के मतदाताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 8 Jan 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंगलवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। बताते चलें कि इसी सूची के आधार पर बिहार विस का आम चुनाव होगा। जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद भी नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे। सनद रहे कि जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 को लेकर पिछले तीन महीनों से अभियान संचालित किया गया है। इसके तहत एक जनवरी, 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर नये मतदाताओं के नाम शामिल किए गए है। मृत मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। वहीं, मतदाता सूची में नाम, पता एवं फोटो इत्यादि को लेकर संशोधन के कार्य भी किए गए हैं। मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद जिले में नवंबर, 2024 में चार अलग-अलग दिनों को विशेष अभियान भी संचालित किए गए हैं। मतदाताओं से प्राप्त शिकायतों एवं त्रुटियों को दूर किया गया है।

22.29 लाख है जिले में कुल मतदाता

जिले में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद कुल मतदाताओं की संख्या 2229584 है। जिसमें 18-19 आयु के 190645, 20-29 वर्ष के 673370, 30से 39 आयु वर्ग के465620, 40 से 49 आयु वर्ग के 410553, 50 से 59 आयु वर्ग के 265763, 60 से 69 आयु के 141747, 70 से 79 आयु वर्ग के 57960 एवं 80 से अधिक उम्र के कुल मतदाताओं की संख्या 23886 है। जबकि लिंगानुपात 923 है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें