फाइलेरिया मरीजों के खून का नमूना लिया
डंडखोरा में फाइलेरिया रोग नियंत्रण के लिए चौथे दिन संगत टोला गांव में रात्रि रक्त पट संग्रह केंद्र स्थापित किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार के अनुसार 300 ब्लड सैंपल का कलेक्शन किया...
Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 23 Nov 2024 12:42 AM
Share
डंडखोरा। फाइलेरिया रोग नियंत्रण को लेकर चौथा दिन चयनित सेंटर उप स्वास्थ्य केंद्र डंडखोरा अंतर्गत संगत टोला गांव में रात्रि रक्त पट संग्रह केंद्र का बनाया गया । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि 300 ब्लड सैंपल का कलेक्शन किया जाएगा। लेकिन अब तक 160 ब्लड सैंपल कलेक्शन किया गया है। रात्रि के समय में फाइलेरिया रोग फैलाने वाले मच्छर ज्यादा सक्रिय रहते हैं इसी कारण इस रोग के नियंत्रण के लिए रात्रि में लोगों का ब्लड संपन्न लिया जाता है। मौके पर चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने बताया की फैलेरिया रोग मच्छरों से फैलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।