Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsFarmers Protest Against Contaminated Water Dumping by Nagar Nigam in Katihar

फसल लगे खेत में दूषित पानी जाने से किसानों ने जताया आक्रोश

फसल लगे खेत में दूषित पानी जाने से किसानों ने जताया आक्रोश फसल लगे खेत में दूषित पानी जाने से किसानों ने जताया आक्रोशफसल लगे खेत में दूषित पानी जाने स

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 25 Nov 2024 01:21 AM
share Share
Follow Us on

कटिहार, नगर निगम द्वारा डेहरिया एवं पूर्वी सिरनिया पंचायत के किसानों के फसल लगे जमीन पर दूषित पानी गिराने के खिलाफ किसानों में आक्रोश जताया है। डेहरिया एवं पूर्वी सिरनिया पंचायत के सौ से ज्यादा किसानों के पांच सौ एकड़ बड़े भूभाग पर धान सब्ज़ी तलहन तीसी लगे फसल शहर के दूषित पानी से बर्बाद हो गया है। किसानों के साथ जदयू नेता समरेंद्र कुणाल ने स्थिति का जायजा लिया। मौके पर जदयू नेता ने नगर आयुक्त को किसानों को हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए दूषित पानी को खेत में जाने से रोक लगाने की मांग की है। समरेंद्र कुणाल ने कहा कि किसानों के साथ नगर निगम का रवैया बिल्कुल ग़लत है । इसके खिलाफ किसानो के साथ आंदोलन होगा। वर्षो से गिर रहे पानी पर पिछले ढाई वर्षो से रोक लगा था किसानों में खुशहाली थी परन्तु ये पुन: पानी गिराने से किसानों में आक्रोश है। उन्होंने कहा परतैली छोटकी चिलमारा जाफरगंज बुदैल पत्थरबाड़ी आदि इलाके में बदबूदार पानी से आस पास के ट्यूबल पानी से बदबूदार जहरीला पेय जल निकल रहा है । बीमारी होने की संभावना है । जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम सरकार की है। मौके पर जदयू नेताओं में प्रमोद राय, बिनोद यादव, सरपंच मो मुजफ्फर हसनैन, डाक्टर ताहिर मो तमीजुद्दीन, अशोक सिंह, महबूब आलम आदि ने फसल क्षति का मुआवजा देने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें