एक पेड़ मां के नाम के तहत हुआ पैटिंग प्रतियोगिता
एक पेड़ मां के नाम के तहत हुआ पैटिंग प्रतियोगिता एक पेड़ मां के नाम के तहत हुआ पैटिंग प्रतियोगिताएक पेड़ मां के नाम के तहत हुआ पैटिंग प्रतियोगिताएक पेड़ म
कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में शनिवार को एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन शहर के रेलवे कॉलोनी स्थित प्लस-टू गांधी उच्च विद्यालय में आयोजित किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार ने पर्यावरण संकट की चर्चा करते हुए बताया कि वृक्षों की अंधधूंध कटाई के कारण पर्यावरण पर संकट गहराता जा रहा है। इसे बचाने के लिए वृक्षारोपन जरुरी है। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ उमेश कुमार, जिला युवा अधिकारी जनक राज मीना, संगीत शिक्षिका डॉ कंचन प्रिया, शिक्षक मो उमैर सालिक, मो याकुब, सुमन कुमार, रजनीश कुमार,एमटीएस बिक्रम कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्राचार्य ने एक पेड़ मां के नाम अभियान में पर्यावरण संरक्षण से जुड़ने के लिए उपस्थित सभी युवाओ से एक पेड़ मां के नाम अभियान में अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाने की अपील की । नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी ने युवाओ को पौधारोपण अभियान में लगाये गये पौधों की ज़िम्मेदारी लेने की अपील की। साथ ही पर्यावरण संरक्षण की लिए अपने घर परिवार मोहल्ले में सभी को जागरूक करने की बात की गई । मंच संचालन डॉ कंचन प्रिया के द्वारा किया गया।
विजयी प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पियुष्मिता हाजरा, द्वितीय स्थान रचना कुमारी, तृतीय स्थान दुर्गा घोष चतुर्थ स्थान सुभानी कुमारी ने प्राप्त किया। प्रतिभागियों को मोमेंटो, टी-शर्ट डायरी पेन देकर पुरस्कृत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।