Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारElectricity Department Corrects Overcharged Bills for Tribal Families

लाखों के बिल में हुआ सुधार, उपभोक्ता के चेहरे खिले

कोढ़ा। थाना क्षेत्र के कोलासी आदिवासी टोला में स्मार्ट मीटर से लाखों रुपए के

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 6 Nov 2024 01:00 AM
share Share

कोढ़ा। थाना क्षेत्र के कोलासी आदिवासी टोला में स्मार्ट मीटर से लाखों रुपए के बिल के मामले में विद्युत विभाग के वरीय अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए बिजली बिल में सुधार किया है। बीते मंगलवार को हिंदुस्तान अखबार में प्रकाशित समाचार के आलोक में आदिवासी परिवारों को तकनीकी खराबी के वजह से लाखों रुपए के बिल के मामले में विभाग के वरीय अधिकारी ने संज्ञान लिया और बिल में सुधार किया है। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता आशीष कुमार के निर्देश पर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अमिताभ कुमार के द्वारा जानकारी के अनुसार कोलासी आदिवासी टोला निवासी मक्कू टूडू और हीरा मुंडा को तकनीकी खराबी की वजह से लाखों का बिल आ गया था। वरीय अधिकारी ने मामले में संज्ञान लेते हुए उपभोक्ता के बिल प्रपत्र को सुधार करते हुए मक्कु टुडु को 1261 रुपया लिया गया। जबकि इनका गड़बड़ी की वजह से बिल 18.84 लाख रुपया था। जबकि हीरा मुंडा का 2.83 लाख रुपए का गड़बड़ी की वजह से बकाया गया था उससे 5544 रुपए का बिल संशोधित करके लिया गया। यह बिल अक्टूबर 2024 तक का है। अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी खराबी की वजह से कभी-कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है। उन्होंने आम उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि ऐसी समस्या आने पर मूसापुर स्थित सब पावर स्टेशन स्थत विद्युत कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करें और 24 घंटे के अंदर बिजली बिल से संबंधित शिकायत को दूर किया जाएग। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के माध्यम से उपभोक्ताओं को कम दर पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने यह व्यवस्था लाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें