Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsElderly Man Dies After Being Hit by Train at Kursela Railway Station

कुरसेला में ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत, जीआरपी पहचान में जुटी

कुरसेला में ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत, जीआरपी पहचान में जुटी कुरसेला में ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत, जीआरपी पहचान में जुटी कुरसेला में ट्रेन से कटकर

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 29 Dec 2024 01:17 AM
share Share
Follow Us on

कुरसेला, निज प्रतिनिधि कुरसेला रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह एक वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। घटना अप ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेन के गुजरने के दौरान सुबह 6 बजे के करीब घटित बताई जा रही है। मृतक लुंगी, काला इंनर और स्वेटर पहने पाया गया है।स्टेशन मास्टर कलानंद प्रसाद ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन के खुलने के बाद सुबह 6 बजे स्थानीय लोगों से ट्रैक पर शव होने की जानकारी मिली। इसके बाद नवगछिया जीआरपी को सूचित किया गया। अप ट्रैक पर शव रहने के कारण चार घंटे तक परिचालन बाधित रहा। उन्होंने बताया कि ट्रैक पर शव रहने की वजह से कटिहार पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, सियालदह सहरसा एक्सप्रेस एवं कटिहार समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन को रूट बदलकर लाइन नंबर 4 से पास कराया गया। हालांकि इस घटना में अप ट्रैक मेन लाइन पर परिचालन में कोई असर नहीं पड़ा। स्टेशन मास्टर की सूचना बाद 10 बजे के करीब नवगछिया से जीआरपी पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले गई। इसके बाद अप ट्रैक लाइन नंबर एक से परिचालन सामान्य हो गया। जीआरपी थानाध्यक्ष अरूण कुमार चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है। सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें