Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsEarthquake Awareness Drive Launched in Katihar by District Magistrate

भूकम्प से बचाव को लेकर लोगों को किया जायेगा जागरुक

भूकम्प से बचाव को लेकर लोगों को किया जायेगा जागरुक भूकम्प से बचाव को लेकर लोगों को किया जायेगा जागरुकभूकम्प से बचाव को लेकर लोगों को किया जायेगा जागरु

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 16 Jan 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on

कटिहार, वरीय संवाददाता भूकम्प से होने वाली क्षति एवं नुकसान से बचाव के लिए जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बुधवार को जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बुधवार से लेकर 28 जनवरी तक जिले के स्कूलों में भूकम्प पखवाड़ा मनाया जायेगा। पखवाड़ा के तहत अनुमंडल एवं प्रखंडों के स्कूल, कॉलेज, चौक-चौराहा पर प्रतिदिन नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता रथ के माध्यम से आमजनों को जागरूक किया जायेगा। बुधवार को एडीएम सुमन प्रसाद साह एवं अपर समाहत्र्ता आपदा मो. नरुल एन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर भूकम्प सुरक्षा परखवाड़ा आरम्भ किया गया। इस अवसर पर जिलास्तरीय बैठक में भूकम्प से सुरक्षा,बचाव, पूर्व जानकारी पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। उसके बाद टीम द्वारा सदर अस्पताल परिसर में भूकम्प सुरक्षा से संबंधित मॉक ड्रिल कर जागरूक किया गया। साथ ही नाट्य कला जत्था द्वारा समाहरणालय गेट पर लघु कार्यक्रम कर नाटक प्रस्तुत किया गया।

भूकम्प पखवाड़ा के दौरान होगी गतिविधि

भूकम्प सुरक्षा पखवाड़ा के तहत 28 जनवरी तक जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसके तहत भूकम्प से सुरक्षा एवं बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग व प्राधिकरण द्वारा भूकम्प से पहले, भूकम्प के समय एवं भूकम्प के बाद क्या करे तथा क्या न करें की जानकारी दी जायेगी। इसके अलावे विभिन्न विभिन्न प्रखंड, अनुमंडल, स्कूल, कॉलेज एवं नाट्य स्थल पर भूकम्प सुरक्षा को लेकर नाट्य कला जत्था द्वारा आगामी सप्ताह में प्रतिदिन अलग-अलग 03-03 जगहों पर नुक्कड़ नाटक द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें