किसान घर बैठे ले सकेंगे अब योजनाओं का लाभ
कटिहार में सहकारिता विभाग ने 'ई सहकार' एप विकसित किया है। अब किसान अपने स्मार्टफोन से कृषि उपकरण किराए पर ले सकते हैं और योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। यह एप किसानों को बिना किसी बिचौलिए के सीधे सेवाएं...
कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कृषि मशीनरी बैंक से कृषि उपकरण किराए पर लेना हो या पैक्स की सदस्यता। इसके लिए आपको अब सहकारिता विभाग या किसी अन्य कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अपने स्मार्टफोन पर एप की मदद से घर बैठे सभी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए सहकारिता विभाग ने ई सहकार एप विकसित किया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी ब्रजेन्द्र कुमार ने बताया कि विभाग अभी इस मोबाइल एप का परीक्षण कर रहा है। जल्द ही इसे पब्लिक डोमेन में उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस एप की मदद से किसान सहकारिता विभाग से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ घर बैठे ले सकेंगे। इसके लिए उनको न तो किसी साइबर कैफे जाना होगा और न किसी बिचौलिए की मदद लेनी पड़ेगी। इस एप की सहायता से धान अधिप्राप्ति का आवेदन देना, उसकी स्थिति की जानकारी लेना और बेचे गए धान की राशि भुगतान की स्थिति जान सकते हैं। इसके अलावा किसान पैक्सों या अन्य समितियों द्वारा चलाए जा रहे कृषि मशीनरी बैंक से उपकरण लेने के लिए आवेदन दे सकते हैं।
योजनाओं की होगी मॉनेटरिंग
बताया कि इसकी सबसे बड़ी उपयोगिता योजनाओं की मॉनिटरिंग करने में होगी। पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक के किसानों का आंकड़ा एक ही क्लिक पर मिल जाएगा। साथ ही किसानों द्वारा की गई शिकायतों की वस्तुस्थिति मुख्यालय स्तर के अधिकारी भी कुछ सेकंड में जान सकेंगे। इससे योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।