ई-केवाईसी में तेजी लाने का दिया निर्देश
आजमनगर प्रखंड में राशन कार्ड उपभोक्ताओं के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया को तेज करने के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी धनेश्वर कुमार ने जनवितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आधार...
सालमारी, एक संवाददाता आजमनगर प्रखंड में राशन कार्ड उपभोक्ताओं का छुटे हुए लाभार्थियों का ई-केवाईसी में तेजी लाने के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी धनेश्वर कुमार के द्वारा जनवितरण प्रणाली की दुकान का जांच करते हुए सभी लाभार्थियों का ई-केवाईसी कराना जरूरी बतायें। उन्होंने बताया की सभी लाभार्थियों का आधार से लिंक इ केवाईसी जरूरी है। जिस लाभार्थी का नाम आधार से लिंक ई-केवाईसी नहीं होगा उस का अनाज बंद होने के साथ साथ राशन कार्ड से नाम हटा दिया जायेगा। सभी जनवितरण विक्रेता को सूचित किया है की ई-केवाईसी में तेजी लायें। जिस दुकान में 60 प्रतिशत से कम ई-केवाईसी है।उस विक्रेता से स्पष्टीकरण पुछने के साथ उस का अनुज्ञप्ति रद्द करने का अनुशंसा की जायेगी। प्रत्येक दिन जनवितरण की दुकान का जांच कर ई-केवाईसी की ताज़ा स्थिति ली जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।