द्रोण क्रिकेट क्लब बनमनखी ने 79 रनों से आइरा 11 बिहार को पराजित कर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
द्रोण क्रिकेट क्लब बनमनखी ने 79 रनों से आइरा 11 बिहार को पराजित कर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा द्रोण क्रिकेट क्लब बनमनखी ने 79 रनों से आइरा 11 बिहार को पराज
आजमनगर, एक संवाददाता सद्भावना मैदान में आयोजित आजमनगर प्रीमियर लीग सीजन 11 के फाइनल मुकाबले में द्रोण क्रिकेट क्लब बनमनखी ने 79 रनों से ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। आइरा 11 बिहार ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। वही द्रोण क्रिकेट क्लब बनमनखी ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में दो विकेट खोकर 227 रन बनाएं जिसमें कप्तान अनुभव सिंह राजपूत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 55 बॉल में 113 रन बनाया और नाबाद रहे। वही जवाब में उतरी आइरा11 बिहार ने अपने सभी विकेट खोकर 148 रन बना पाए। इस तरह द्रोण क्रिकेट क्लब बनमनखी ने 79 रनों से जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज द्रोण क्रिकेट क्लब बनमनखी के कप्तान अनुभव सिंह राजपूत उर्फ चटनी को दिया गया। वही द्रोण क्रिकेट क्लब के कप्तान अनुभव सिंह राजपूत ने बताया कि आजमनगर का यह टूर्नामेंट पूरे बिहार का वन ऑफ़ द बेस्ट टूर्नामेंट है । आयोजन कमीटी आजमनगर क्रिकेट क्लब को बेहतरीन टूर्नामेंट आयोजन करने के लिए धन्यवाद देता हूं। इस मैच का निर्णायक दीपक जायसवाल और बीसीए पैनल के अंपायर विनय झा तथा स्कोरर सिद्धार्थ रॉय, अल्ताफ हुसैन एवं इस मैच के उद्घोषक पीएन शेखर गौरव कुमार केसरी मिनहाज और शकील अहमद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।