गहरे पानी वाले घाटों पर बैरिकेडिंग कराने का निर्देश
कुरसेला में आगामी छठ पर्व को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए डीएम मनेश कुमार मीणा और एसपी वैभव कुमार शर्मा ने छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई, बिजली, पानी की उपलब्धता और सुरक्षा प्रबंधों की...
कुरसेला, निज प्रतिनिधि अगामी छठ पर्व को सुरक्षित संपन्न कराने को लेकर डीएम मनेश कुमार मीणा एवं एसपी वैभव कुमार शर्मा ने मंगलवार को नगर पंचायत व प्रखंड के छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों संग नगर पंचायत के एनएच 31 स्थित सरस्वती स्थान घाट एवं खेरिया कोसी नदी घाट पहुंचकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने छठ घाटों की साफ सफाई, बिजली की समुचित व्यवस्था, छठ घाटों में पानी की उपलब्धता, अधिक गहराई वाले घाटों पर बांस की बैरिकेडिंग, गोताखोरों की व्यवस्था आदि सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। ताकि किसी भी छठ वर्ती को किसी प्रकार की असुविधा न हो। एसपी ने भीड़ भाड़ वाले छठ घाट खासकर एनएच 31 किनारे स्थित घाट पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया। इस मौके पर एसडीएम आलोक चंद्र चौधरी, एसडीपीओ टू धर्मेंद्र कुमार, बीडीओ कुमारी प्रियम्बदा, सीओ अनुपम कुमारी, थानाध्यक्ष गुड्डू कुुमार, जिला पार्षद उमेश कुमार उर्फ उमा यादव एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन। कटिहार- 21 निरीक्षण करते हुए डीएम-एसपी व अन्य
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।