Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsDistrict Council Employees Demand Pension and Medical Allowance in Katihar Meeting

जिला परिषद के कर्मचारी अभी भी हैं पेंशन से वंचित

जिला परिषद के कर्मचारी अभी भी हैं पेंशन से वंचित जिला परिषद के कर्मचारी अभी भी हैं पेंशन से वंचित जिला परिषद के कर्मचारी अभी भी हैं पेंशन से वंचित जिल

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 13 Jan 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on

कटिहार। जिला परिषद के कर्मचारियों को अभी भी पेंशन से वंचित रखा गया है । रविवार को कोसी एवं पूर्णिया प्रमंडल के जिला परिषद के सेवानिवृत एवं कार्यरत कर्मचारियों की संयुक्त बैठक में अध्यक्षता करते हुए गोपाल सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि जिला परिषद के कर्मचारियों के पेंशन एवं चिकित्सा भत्ता को लेकर सेवानिवृत्ति से लेकर कार्यरत कर्मचारी गोल बंद है। बैठक में कहा गया कि जिला परिषद , नगर निगम, नगर पालिका एवं अधिसूचित समिति के कर्मचारियों तथा जल पर्षद के कर्मचारियों को पेंशन देने का मामला राज्य सरकार के पास वर्ष 1970 से ही विचारणीय था। पहली जनवरी 1986 से नगर निगम के कर्मचारियों को पेंशन दिया गया। वहीं नगर पालिका और अधिसूचित क्षेत्र समिति के कर्मचारियों को 1 अप्रैल 1986 से पेंशन दिया गया। उन्होंने कहा राज्य सरकार द्वारा वर्ष 1987 में फिटमेंट कम वेतन पुनरीक्षण समिति के समक्ष जिला परिषद के कर्मचारियों को पेंशन देने के बिंदु पर प्रतिवेदन मांगा गया। समिति ने पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश ,राजस्थान आदि राज्यों में जिला परिषद के कर्मचारियों को दिए जा रहे पेंशन का उदाहरण देते हुए बिहार के जिला परिषद के कर्मचारियों को पेंशन देने की अनुशंसा की। लेकिन अनुशंसा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार पहली जनवरी 1986 से पेंशन देना सुनिश्चित करें । बैठक में झगड़ू प्रसाद साह ,मुनेश्वर सिंह, राघव प्रसाद सिंह, परमानंद चौधरी, मोहम्मद अब्दुल्ला, ब्रह्मदेव पासवान, सुधीर प्रसाद भगत, सुरेंद्र प्रसाद यादव ,संजय कुमार के अलावा दर्जनों की संख्या में सेवानिवृत्ति एवं कार्यरत कर्मचारी उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन। कटिहार - 03 बैठक के बाद जानकारी देते जिला परिषद के सेवानिवृत कर्मचारी व अन्य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें