जिला कंट्रोल रूम हुआ सक्रिय
पुलिस नियंत्रण कक्ष किया गया स्थापित पुलिस नियंत्रण कक्ष किया गया स्थापित पुलिस नियंत्रण कक्ष किया गया स्थापित पुलिस नियंत्रण कक्ष किया गया स्थापित पु

कटिहार, एक संवाददाता राज्य के विभिन्न जिलों में हो रही पुलिस कर्मियों के साथ घटना और अलग-अलग समुदाय के बीच हो रही घटनाओं पर त्वरित नियंत्रण के लिए पुलिस विभाग में जिला प्रशासन की तरह जिला कंट्रोल रूम की स्थापना की है। यह कंट्रोल रूम चौबीस घंटे काम करेगी। इस कंट्रोल रूम का प्रभारी इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी को बनाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि जिल के किसी भी थाना क्षेत्र के आम लोग, जनप्रतिनिध, सरकारी और गैर सरकारी कर्मी व अधिकारी इस कंट्रोल रूम के दो अलग- अलग दूरभाष संख्या का प्रयोग कर सकते हैं। एएसपी ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष में पहला दूरभाष नंबर 06452 243100 और 06452 243101 जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि मेला, जुलूस, किसी घटना, दुर्घटना, हादसा, पुलिस की जरूरत के अलावा पुलिस से संबंधित किसी भी प्रकार का मदद प्राप्त करने के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूप में घंटी बजते ही इसकी सूचना तैनात पुलिस कर्मी सीधे संबंधित थाना को सूचना देंगे। संबंधित थाना के पुलिस पदाधिकारी संबंधित लोगों से संपर्क कर लोगों की समस्या का समाधान करेंगे। एसपी ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष हर समय काम करेगी। पर्व, त्यौहार, मेला, जुलूस और अन्य किसी भी सार्वजनिक सामाजिक कार्यों के समय भी सक्रिय रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।