फलका देर शाम पहुंचा डीएम का काफिला, स्थानीय प्रशासन में मची खलबली
फलका देर शाम पहुंचा डीएम का काफिला, स्थानीय प्रशासन में मची खलबली फलका देर शाम पहुंचा डीएम का काफिला, स्थानीय प्रशासन में मची खलबलीफलका देर शाम पहुंचा
फलका, एक संवाददाता मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे जिला प्रशासन का काफिला फलका प्रखंड के गांधी ग्राम बरेटा स्थित प्लस टू शिवनारायण सर्वोदय उच्य विद्यालय के मैदान एवं स्कूल पहुंच गए। जिला प्रशासन के काफिले में डीएम मनेश कुमार मीणा व एडीएम आदि शामिल थे। डीएम ने विद्यालय की जमीन पर गंभीरता से बात किये और स्थल निरीक्षण भी किया। बीडीओ अमर कुमार मिश्रा व सीओ सौमी पौद्दार को कई दिशा निर्देश भी दिए। चर्चा के मुताबिक बताया जाता है कि आगामी 28 जनवरी को कटिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा में यहां भी आने की संभावना जताई जा रही है। चर्चा यह भी है कि मुख्यमंत्री उस दिन 25 एकड़ भूमि पर बनने वाले कोई सरकारी प्रॉजेक्ट निर्माण की घोषणा करने वाले हैं। इसलिए भी मुख्यमंत्री कार्यक्रम होने की प्रबल संभावना जताया जा रहा है।
फोटो कैप्शन। कटिहार - 25 फलका में डीएम सहित अन्य अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।