सिमरिया में हुआ विकास मेला का आयोजन

कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड के दक्षिण सिमरिया स्थित पंचायत सरकार भवन में विकास मेला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी ने की । उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी के...

हिन्दुस्तान टीम कटिहारSat, 12 Jan 2019 05:41 PM
share Share

कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड के दक्षिण सिमरिया स्थित पंचायत सरकार भवन में विकास मेला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी ने की । उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर पंचायत सरकार भवन में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ-साथ आम लोगों को सुविधा पहुंचाने को लेकर विकास मेला का आयोजन किया गया है। प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारी एक साथ उपस्थित होकर क्षेत्र के आम जनों का सरकारी कार्य एवं लाभ पहुंचाने को लेकर कार्य करेंगे। मेले के आयोजन के अवसर पर प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी के साथ साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे ।विकास मेला में पंचायत के मुखिया खैरून, मुखिया प्रतिनिधि अजमल हुसैन, सहायक निदेशक आत्मा शशिकांत झा,चिकित्सक ओपी मंडल,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी हेमंत सिंह, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी पप्पू कुमार ,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शबनम शीला गुड़िया, कनीय अभियंता प्रेम प्रभात प्रेमी,कृषि पदाधिकारी रामपुकार पासवान, मुखिया सुंदर यादव, जाकिर हुसैन, अनारूल हक, जहांगीर आलम, बलराम मोहली, भूपेंद्र ठाकुर, देवानंद सिंह, सहित प्रखंड के जनप्रतिनिधि मौके पर उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें