Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsDeteriorating Road in Shikarpur Causes Hardship for Residents

तटबंध पर बना सड़क जर्जर होने से लोगों की परेशानी बढ़ी

तटबंध पर बना सड़क जर्जर होने से लोगों की परेशानी बढ़ी तटबंध पर बना सड़क जर्जर होने से लोगों की परेशानी बढ़ी तटबंध पर बना सड़क जर्जर होने से लोगों की

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 26 Nov 2024 01:35 AM
share Share
Follow Us on

सालमारी, एक संवाददाता बलिया बेलोन क्षेत्र के शिकारपुर चौक से भैंसबंधा बांध ढाला तक तटबंध पर बना सड़क जर्जर होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। इस सड़क पर पैदल चलना भी कठिन हो गया है। क्षेत्र संख्या 18 जिला परिषद प्रतिनिधि मुनतसीर अहमद ने बताया की ग्राम पंचायत शिकारपुर, तैयबपुर, बीझारा, रिजवानपुर के लोगों के लिए यह मुख्य सड़क है। तटबंध का यह सड़क जर्जर हो कर ईंट उखड़ कर गड्ढे में तब्दील हो गया है। आटो, कार इस रास्ते हो कर नहीं गुजरता है। बाइक सवार के इस रास्ते से चलने पर दुर्घटना होने का डर लगा रहता है। उन्होंने बताया की इसी रास्ता हो कर करीब छह पंचायत के लोग उप स्वास्थ्य केन्द्र माहीनगर इलाज कराने के लिए आने में कतरा रहा है। सबसे अधिक परेशानी बूढ़े, गंभीर बीमार, गर्भवती महिला को होती है। अस्पताल तक आने के लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं है। मध्य विद्यालय माहीनगर, शिकारपुर, तैयबपुर पंचायत भवन जाने का यह एक मात्र रास्ता है। तटबंध पर बना सड़क बनाने की मांग सांसद, विधायक के किये जाने के बाद भी आज तक कुछ कार्रवाई नहीं हुई है।उन्होंने कहा की इस सड़क के बनाने का कारवाई शीघ्र नहीं होती हे तै क्षेत्र के लोग सड़कों पर उतर आन्दोलन करने की बात कहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें