कटिहार भाया सालमारी बारसोई सवारी गाड़ी का फिर से परिचालन हो शुरू
सालमारी क्षेत्र के लोगों ने कटिहार से बारसोई के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी की सेवा फिर से शुरू करने की मांग की है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद ट्रेन का परिचालन बंद होने से...
सालमारी, एक संवाददाता बारसोई,भाया सालमारी कटिहार सवारी गाड़ी को सालमारी,झौआ,मुकुरिया,सोनेली, क्षेत्र के लोगों ने फिर से चलाने की मांग की है। स्थानीय व्यवसाई गोपाल, नरेंद्र,सोनू,सुनील,मनोज,आनंद ने बताया कि इस मार्ग कि यह सवारी गाड़ी काफी महत्वपूर्ण ट्रेन थी। जो लोक डाउन के समय इस ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया है। और उसके बाद से आज तक इस ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं हो सका है। जिसकी वजह से इस क्षेत्र के लोगों को कटिहार आने-जाने के लिए काफी परेशानी उठानी पर रही है। ज्ञात हो कि सालमारी रेलवे स्टेशन पर सुबह करीबन 4: 30 बजे का समय था। इस ट्रेन से यात्री कटिहार करीबन 6:00 बजे तक पहुंच जाते थे। और वहां से कटिहार पटना इंटरसिटी, कटिहार मालदा, कटिहार जोगबनी, कटिहार मनिहारी रूट की गाड़ियों को पकड़कर यात्री अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचते थे। और रात में वापसी यह ट्रेन कटिहार से बारसोई के लिए करीबन 9:30 बजे खुलती थी। जिससे डंडखोरा, गोरफर, सोनेली,झौआ, मीनापुर, सालमारी,मुकूरीया, सहित बारसोई स्टेशन के यात्रियों को सुविधा मिल जाती थी। पर इस ट्रेन का परिचालन बंद रहने से इस रूट पर कटिहार से आने के लिए रात में एक भी ट्रेन नहीं होने की वजह से लोगों को रात भर कटिहार प्लेटफार्म पर रात बितानी पड़ती है। जिसकी वजह से इस क्षेत्र के यात्रियों को काफी मुश्किल उठाने पड़ती है। इसलिए पूर्व एमएलसी मोहनलाल अग्रवाल ने कटिहार डीआरएम से इस मार्ग पर पुनः कटिहार भाया सालमारी बारसोई सवारी गाड़ी का अप एंड डाउन का परिचालन अविलंब शुरू किया जाना चाहिए। जिससे इस क्षेत्र के यात्रियों को सुविधा मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।