Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारDecreased sales of bottled water and cold drinks

बोतलबंद पानी व कोल्ड ड्रिंक्स की घटी बिक्री

कटिहार | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कोरोना की दूसरी लहर के कारण बढते संक्रमण व लॉकडाउन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 21 May 2021 04:41 AM
share Share

कटिहार | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

कोरोना की दूसरी लहर के कारण बढते संक्रमण व लॉकडाउन के कारण बोतल बंद पानी और कोल्ड ड्रिंक्स के कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हो चुका है। इस सीजन में अभी तक 22 करोड का ही माल बिका है।

यहां पानी व कोल्ड ड्रिंक्स का सालाना 80 से90 करोड़ का कारोबार होता है। पानी विक्रेता मनोज जायसवाल ने बताया कि मई तक कारोबार 20 से 22 करोड़ रुपये के आसपास हुआ है। लॉकडाउन होने से अधिकांश दुकानें बंद है। वहां 20 लीटर का जार प्रतिदिन जाता था। इसके अलावा रेलवे व बस स्टैंड में यात्रियों की संख्या घटने से एक लीटर वाला बोतल का भी कारोबार महज 10 प्रतिशत रह गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 100 से ज्यादा छोटी-बड़ी फैक्ट्रियां है। जहां से बारसोई, आजमनगर, बलरामपुर, मनिहारी, कदवा, अमदाबाद, कोढा, कुरसेला आदि क्षेत्र में भेजे जाते हैं। अभी खरीदारी काफी घट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें