परीक्षा प्रपत्र भरे बिना लौटना पड़ा छात्र-छात्राओं को
परीक्षा प्रपत्र भरे बिना लौटना पड़ा छात्र-छात्राओं को परीक्षा प्रपत्र भरे बिना लौटना पड़ा छात्र-छात्राओं को परीक्षा प्रपत्र भरे बिना लौटना पड़ा छात्र-
कटिहार, निज संवाददाता पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्नातकोत्तर विभागों की सत्र 2024 -26 के छात्र-छात्राओं की सेमेस्टर वन की परीक्षा के लिए परीक्षा प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि विश्वविद्यालय द्वारा 16 जनवरी निर्धारित की गई है। फॉर्म भरने के लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। गौरतलब है कि सारे कार्य इन दोनों ऑनलाइन ही किए जा रहे हैं। महाविद्यालय केवल माध्यम बन कर रह गया है। विद्यार्थी तानिया दास, मनतशा, मुस्कान परवीन ,गोसिया जरीन आदि ने बताया कि समय पर हम लोगों ने सारे कागजात जमा किए थे। रजिस्ट्रेशन कार्ड भी डाउनलोड किया गया। परीक्षा प्रपत्र भरने गए तो रजिस्ट्रेशन कार्ड को इनवेलिड बताया जा रहा है। एक ही दिन शेष रह जाने के कारण मानसिक तनाव झेलने के लिए विवश हैं। गौरतलब है कि जिला में केवल डीएस कॉलेज में ही स्नातकोत्तर की पढ़ाई होती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन छात्र-छात्राओं ने अन्य महाविद्यालय से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण कर डीएस कॉलेज या अन्य किसी महाविद्यालय जहां स्नातकोत्तर की पढ़ाई होती है वहां नामांकन कराया है तो स्नातक स्तर पर किया गया पंजीयन कंप्यूटर में दिखाए जाने के कारण पी जी वाला रजिस्ट्रेशन कार्ड को इनवेलिड बताया जा रहा है। डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक से वार्ता कर बताया कि जिन छात्र-छात्राओं को कठिनाई हो रही है वे अपना नामांकन और पंजीयन से संबंधित कागजात महाविद्यालय में 16 जनवरी को अपराह्न 2 बजे तक जमा कर दें ताकि सुधार हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा सके। एनएसयूआई के नेता विक्की ने सुधार में देरी होने पर परीक्षा प्रपत्र की तिथि बढ़ाने की मांग कुलपति से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।