Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsDaylight Robbery 10 Lakh Cash Stolen from Tractor Driver in Kursela

नवगछिया के व्यवसाई के ट्रैक्टर चालक से दस लाख की लूट

नवगछिया के व्यवसाई के ट्रैक्टर चालक से दस लाख की लूट नवगछिया के व्यवसाई के ट्रैक्टर चालक से दस लाख की लूट नवगछिया के व्यवसाई के ट्रैक्टर चालक से दस ला

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 14 Jan 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on

कुरसेला, निज प्रतिनिधि भागलपुर जिला के नवगछिया, खगड़ा गोनरचक निवासी व्यवसाई अतिश कुमार के ट्रैक्टर चालक से दिन दहाड़े कुरसेला में दस लाख नगदी लूटपाट करने का मामला सामने आया है। घटना रविवार की शाम चार बजे के करीब थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे 77 पर नवाबगंज महंथ स्थान के समीप घटित बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक व्यवसायी का चालक रुपौली, टिकापट्टी, धमदाहा की ओर से बकाया राशि की वसूली कर ट्रैक्टर से नवगछिया लौट रहा था। इस दौरान चांदपुर चौक के पास दो लोग चालक से लिफ्ट लेकर ट्रैक्टर पर सवार हो गए। इसके बाद ट्रैक्टर जैसे ही महंत स्थान के समय पहुंची वैसे ही ट्रैक्टर पर सवार दोनों बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक से हथियार की नोक पर रुपए लूट लिए और चलते बने। घटना के बाद भयभीत चालक भी मौके से भाग गया। जिसे पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद ढूंढ कर थाना लाया गया। हालांकि पुलिस की नजर में मामला संदेहास्पद बताया जा रहा है। जबकि व्यवसाई भी मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। पुलिस घटना की जानकारी पर ट्रैक्टर चालक से पूछताछ कर घटनास्थल के ईर्द गिर्द लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी है। सूत्रों के मुताबिक व्यवसाई का ट्रैक्टर चालक रूपौली, टीकापट्टी की ओर से व्यवसाई का पैसा कलेक्शन कर नवगछिया लौट रहा था। बताया जा रहा है कि चालक कलेक्शन का करीब दस लाख से अधिक रुपया ट्रैक्टर के ट्रेलर की डिक्की में लेकर चला था। थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। चालक से पुछताछ कर अनुसंधान की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें