Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारCyclone Impact Bihar s Katihar Weather Forecast and Health Risks

अभी चार दिनों तक दिखेगा दाना चक्रवात का असर, तापमान में गिरावट की संभावना

कटिहार और आसपास के क्षेत्रों में अगले 4 दिनों तक दाना चक्रवात का प्रभाव रहेगा। रात के तापमान में गिरावट की संभावना है। किसानों को सलाह दी गई है कि मौसम में बदलाव से वायरल बीमारियों का खतरा बढ़ सकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 28 Oct 2024 12:14 AM
share Share

कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार समेत आसपास के इलाके में अगले 4 दिनों तक कमोबेश बंगाल की खाड़ी से उठने वाली दाना चक्रवात का असर देखा जाएगा। जबकि रात के तापमान में मामूली गिरावट की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि अगले 4 दिनों तक दाना चक्रवात का प्रभाव जिले में रहने की संभावना है। इस दौरान आसमान में 30 फ़ीसदी से लेकर 70 फ़ीसदी तक बादल रहने की संभावना है। जबकि दिन का तापमान तीन चार दिनों तक 31 डिग्री पर यथावत रहने की संभावना जताई जा रही है। वही रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को जिले में जहां पछुआ हवा का प्रवाह रहने की संभावना है । वहीं मंगलवार को दक्षिणी तथा बुधवार को उत्तर पश्चिमी हवा चलने की संभावना व्यक्त की जा रही है । कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि इस दौरान बूंदाबांदी हो सकती है । उन्होंने बताया कि रविवार को आसमान में 90 फ़ीसदी बादल रहा। देर रात तक बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है। जिले में 31 डिग्री अधिकतम एवं 22 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। जबकि 5 से 12 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चली है।

मौसम के बदलाव से स्वास्थ्य पर पड़ सकता है असर

मौसम में अचानक हो रहे बदलाव और तापमान में उतार-चढ़ाव का प्रतिकूल असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है ।इससे सर्दी खांसी बुखार जैसी वायरल बीमारियों का प्रकोप बढ़ाने के साथ-साथ बीपी शुगर किडनी रोग और हृदय रोग से ग्रसित मरीजों की परेशानियां बढ़ सकती है। फिजिशियन डॉक्टर रंजन कुमार ने कहा कि सुबह में लोगों को ठंड और सिहरन और शाम और रात को फिर ठंड का एहसास हो रहा है । ऐसे में वायरल और बैक्टीरियल बीमारियों के बढ़ने का माहौल तैयार हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें