Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारCulinary Competition among Cooks and Assistants in Midday Meal Scheme

रसोइया के बीच कराया गया पाककला प्रतियोगिता

रसोइया के बीच कराया गया पाककला प्रतियोगिता रसोइया के बीच कराया गया पाककला प्रतियोगितारसोइया के बीच कराया गया पाककला प्रतियोगितारसोइया के बीच कराया गया

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 24 Nov 2024 01:14 AM
share Share

आजमनगर, एक संवाददाता मध्याह्न भोजन योजना में कार्यरत रसोईया व सहायकों के बीच पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन एमडीएम प्रभारी जयजीव कुमार मंडल की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी केएन सदा उपस्थित रहे। कार्यक्रम, प्रखंड के मध्य विद्यालय मुकुरिया प्रांगण में रसोईया एवं सहायकों के बीच किया गया। अलग-अलग विद्यालयों से आये रसोइयों को तीन ग्रुप ए,बी सी में बांटा गया था। प्रत्येक ग्रुप में 10 रसोईया शामिल रहीं।सभी ने मध्याह्न भोजन योजना द्वारा प्राप्त मेनू के आधार पर विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर अधिकारियों के बीच परोसा। उक्त प्रतियोगिता में ग्रुप ए ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ग्रुप का नाम रोशन किया। जिसे प्रशस्ति पत्र एवं दो हजार की नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी केएन सदा ने जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षा मंत्रालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत कार्यरत रसोईया एवं सहायकों के बीच पाककला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रसोईया योजना के सफल कार्यान्वयन की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।जिनकी कार्यशैली में निपुणता एवं उत्साहवर्धन हेतु इस तरह के कार्यक्रम आवश्यक है। मौके पर जयजीव कुमार मंडल, लेखपाल दिगंबर कुमार, आजमनगर लेखापाल उमेश कुमार, कन्हैया लाल, योगेंद्र राय, प्रीतम कुमार, प्रधानाध्यापक सोहेल अख्तर, अब्दुल कलाम, प्रकाश कुमार, संगीता कुमारी, मनोज शर्मा, रजनीकांत झा सहित दर्जनों लोग मौके पर उपस्थित रहे।

फो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें