प्लास्टिक थैली जब्त, चार हजार जुर्माना
मनिहारी में शुक्रवार को नगर ईओ नसीमुद्दीन खान ने प्लास्टिक थैली के खिलाफ छापेमारी की। एसआई सद्दाम हुसैन के साथ मिलकर चार हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। ईओ ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि गंगा नदी के...
मनिहारी। शुक्रवार को प्लास्टिक थैली के खिलाफ नगर ईओ नसीमुद्दीन खान थाना के एसआई सद्दाम हुसैन के साथ मनिहारी बाजार तथा गंगा घाट के दुकानों में छापेमारी कर चार हजार जुर्मना वसूल किया। ईओ ने बताया कि यह छापेमारी आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि खास कर गंगा नदी के किनारे प्लास्टिक का इस्तेमाल खतरनाक है। गंगा नदी के किनारे वाले सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि प्लास्टिक थैले का इस्तेमाल ना करे। अगर प्लास्टिक थैले का इस्तेमाल करते पकड़े गए तो आगे भी जुर्मना होगा। ईओ ने मनिहारी के दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा की प्लास्टिक थैले की जगह जुट या कपड़े से तैयार थैले का इस्तेमाल करें। शुक्रवार को आठ दुकानों मे छापेमारी कर चार हजार रूपया जुर्माना वसूला गया है। मौके पर सफाई प्रबंधक आरूष कुमार, जेई रिजवान, शैलेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।