Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsCondemnation of Pahalgam Tourist Attack Legal Community Demands Justice

पहलगाम में आतंकी घटना को लेकर हुई मौत पर शोक सभा का आयोजन

पहलगाम में आतंकी घटना को लेकर हुई मौत पर शोक सभा का आयोजन पहलगाम में आतंकी घटना को लेकर हुई मौत पर शोक सभा का आयोजनपहलगाम में आतंकी घटना को लेकर हुई म

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 25 April 2025 04:19 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में आतंकी घटना को लेकर हुई मौत पर शोक सभा का आयोजन

कटिहार, विधि संवाददाता जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार झा की अध्यक्षता में गुरुवार को अधिवक्ता संघ की राजेंद्र प्रशाल में पिछले दिनों कश्मीर के पहलगाम में पिकनिक मनाने के दौरान सैलानियों पर हमला कर निर्मम हत्या करने की घटना की कड़ी निन्दा करते हुए शोकसभा का आयोजन किया गया। जिस शोकसभा में भारी तादाद में मौजूद अधिवक्ताओं ने मृतकों को दो मिनट की मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। इस मौके पर संघ के सचिव रमेश प्रसाद जायसवाल ने निहत्थे लोगों पर गोलियां चला कर उनकी हत्या करने की निन्दा करते हुए शोक-संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई। शोकसभा में संघ के अध्यक्ष विजय कुमार झा ने पहलगाम की घटना को भारत की संप्रभुता पर हमला बताते हुए कहा कि आतंकी संगठन कश्मीर में कभी भी अपने मनसुबे में कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने निहत्थे सैलानियों पर जानलेवा हमला कर उन्हें मौत के घाट उतारने की घटना को निंदनीय बताते हुए सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की तथा शोक संतृप्त परिवार को सरकारी सहायता और सहयोग प्रदान करने की भी मांग किया। उन्होंने कहा कि पूरा देश सरकार के साथ है तथा देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। शोकसभा में लोक अभियोजक शम्भू प्रसाद,अधिवक्ता अवधेश कुमार झा, मुनेश्वर यादव, प्रदीप कुमार दत्ता, ब्रह्मदेव प्रसाद यादव, चन्द्रशेखर पाठक, किशोर कुमार सिंह, शंकर सिंह, केदार पासवान, मंजुर आलम,मो.एजाज आलम, अशोक सिंह, युगल किशोर यादव, अशोक कामती, मीणा शर्मा, शाहिना मुस्ताक,रनीका झा, स्वाति साकेत, विश्वजीत कुमार,अमीत चौबे, भास्कर मोनू, आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें