तीन दिवसीय रेल मेला का आगाज, विभाग के स्टॉल पर जानकारी परक चीजें
तीन दिवसीय रेल मेला का आगाज, विभाग के स्टॉल पर जानकारी परक चीजें तीन दिवसीय रेल मेला का आगाज, विभाग के स्टॉल पर जानकारी परक चीजेंतीन दिवसीय रेल मेला क

कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार रेल मंडल के अधीन कटिहार रेलवे स्टेडियम में तीन दिवसीय रेल मेला 2025 का रंगारंग उद्घाटन समारोह दीप प्रज्वलित कर शुरू हुआ। वही तिरंगा गुब्बारे के समूह को संयुक्त रुप से हवा में उड़ाया गया। उद्घाटन समारोह में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, मेयर उषा देवी अग्रवाल और समाजसेवी अनिल चमारिया उपस्थित हुए। मौके पर खान-पान, वेशभूषा व कलाकृति के साथ-साथ विभागीय स्टॉल पर रेलवे से जुड़ी जानकारी लोगों के लिए मनोरम दिखी। यह रेल मेला 2025 संस्कृति, समुदाय और रेलवे विरासत का उत्सव होने का वादा करता है, जिसमें आने वाले दिनों में और भी रोमांचक आयोजन होंगे। वही रेल मेला में आए हुए लोगों ने मेला का जमकर लुत्फ उठाया।
शनिवार को समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की मेजबानी समीक्षा ने की। वही कार्यक्रम की शुरुआत मिस मनीषा देबर्थ की प्रस्तुति से हुई। इसके बाद रॉक ऑन डांस ग्रुप ने शास्त्रीय और भरतनाट्यम फ्यूजन नृत्य प्रस्तुत किया। आगे किलकारी बाल भवन ने चकेवा एट्स मोर पंखिया नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें शिवांशी ने मुख्य भूमिका निभाई । पश्चिम बंगाल के वर्धमान से आए हुए कलाकार निकिता ने सैक्सोफोन पर मधुर प्रदर्शन दिया।
मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कटिहार रेल मंडल में एक लंबे समय के बाद रेल मेला का आयोजन किया जा रहा है। वास्तव में रेल की एक लंबी परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि एक वक्त हुआ करता था कि कटिहार में रेल मेला हुआ करता था। रेल मेला में सभी प्रकार के खान-पान, वेश भूषा, कलाकृति पहले देखने को मिलती थी। इस बार लंबे समय के रेल मेला के आयोजन के लिए मंडल रेल प्रबंधक को धन्यवाद देता हूं कि रेल मेला का आयोजन करके पुरानी परंपरा को कायम करने की कोशिश किया है। वही रेल मंडल के डीआरएम सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि करीब 20 बर्षों के बाद कटिहार रेलवे मैदान में कटिहार रेल मेला का आयोजन किया गया है। इसमें कटिहार रेल से जुड़े हुए विभागीय कार्यवाही व संस्कृति को स्थानीय लोगों सहित बाहर से आए हुए दर्शकों को देखने को मिल रहा है। इस रेल मेला में लगाए गए स्टॉल, पंरपरागत वस्त्र, पहनावा, खान पान इत्यादि देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह रेल मेला 14 अप्रैल तक चलेगा। मौके पर सीनियर डीसीएम सह मेला सचिव धीरज चंद्र कालिता, आलोक कुमार, मंच संचालन रितेश ठाकुर ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।