Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारChange in OPD Timing at Sadar Hospital in Katihar from November to February

सदर अस्पताल के ओपीडी का समय फरवरी तक के लिए तय

कटिहार के सदर अस्पताल में नवंबर से फरवरी तक ओपीडी का समय बदल गया है। प्रात:कालीन ओपीडी सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक और संध्या ओपीडी 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। निबंधन सुबह 8 बजे से 1.30 बजे और 2.30...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 22 Nov 2024 01:14 AM
share Share

कटिहार। नवंबर माह से फरवरी माह तक सदर अस्पताल का ओपीडी का समय बदल गया है। अस्पताल में ओपीडी का निबंधन और चिकित्सीय सेवा दोनों नये समय पर मिलेगा। प्रात:कालीन ओपीडी का और संध्याकालीन ओपीडी दोनों का समय बदल गया है। सुबह का ओपीडी 5 घंटे और संध्याकालीन ओपीडी का समय 2 घंटे का होगा। राज्य स्वास्थ्य समिति से जारी समय सारणी के अनुसार शीतकालीन समायवधि नवंबर से फरवरी तक जारी रहेगी। अस्पताल में ओपीडी सेवा प्राप्त करने के लिए निबंधन की सेवा सुबह 8बजे सुबह से 1.30 बजे तक और संध्याकालीन ओपीडी सेवा के तहत दोपहर बाद 2.30 बजे बाद से 4 बजे तक मिल सकती है। रोगी इस समय पर पहुंच कर इलाज के लिए निबंधन करा सकते हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि निबंधन के बाद सेवा डिजिटल हो गया है कि इसलिए इलाज की सेवा शुरू होने से 8 घंटा पहले निबंधन शुरू कर दिया जायेगा और ओपीडी सेवा समाप्त होने के बा आधा घंटे पहले तक रोगियों का निबंधन किया जायेगा। सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि ओपीडी सेवा का समय भी बदलाव किया गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुसार ओपीडी का समय सदर अस्पताल में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा संध्याकालीन ओपीडी सेवा का समय तीन बजे से शाम पांच बजे तक कर दिया गया। अस्पताल में रोगियों का निबंधन करने वाले डाटा ऑपरेटर को 8 बजे से पहले अस्पताल में आने का आदेश दिया गया है। वहीं चिकित्सको ंको ओपीडी सेवा सुबह में 9 बजे से पूर्व और संध्याकालीन सेवा में 3 बजे से पूर्व ओपीडी में पहुंचने का आदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि समय पर ओपीडी सेवा में नहीं पहुंचने वाले चिकित्सकों के खिलाफ स्पष्टीकरण मांगते हुए कार्रवाई की जायेगी।

ओपीडी से संबंधित शिकायत 104टॉल फ्री नंबर दें : राज्य स्वास्थ्य समिति ने सोशल मीडिया के माध्यम से आम लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सदर अस्पताल में ओपीडी निबंधन और सेवा दोनों का समय बदल दिया गया है। दो पालियों में चल रही ओपीडी सेवा संबंधी किसी प्रकार की शिकायत व सुझाव के लिए आम लोग डायल 104 टोल फ्री नंबर पर डायल कर सकते हैं।

कोट: राज्य स्वास्थ्य समिति के आदेश पर सदर अस्पताल का समय बदल दिया गया है। समय पर सभी चिकित्सकों व रोगियों को निबंधन करने वाले डॉटा ऑपरेटर के अलावा दवा वितरण कर्मी व अन्य सभी स्वास्थ्य कर्मियों व संविदागत स्वास्थ्य कर्मियों को बदले समय पर ओपीडी सेवा बहाल रखने का आदेश दिया गया। आदेश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। -डॉ. जितेंद्र नाथ सिंह, सिविल सर्जन, कटिहार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें